PJ LAKSHYA CLASSES
PJ LAKSHYA CLASSES
May 16, 2025 at 04:13 AM
*नव चयनित नर्सिंग ऑफिसर पद पर कार्य ग्रहण करते समय दस्तावेज* *1* *कार्य ग्रहण हेतु प्रार्थना पत्र* *2* *नियुक्ति आदेश की प्रति (प्रथम पेज आपका नाम व अंतिम पेज)* *3 आवेदन फॉर्म (जो ऑनलाइन भरा गया था)* *4 दसवीं की अंक तालिका* *5 12वीं की अंक तालिका* *6 नर्सिंग की अंक तालिका* *7 डिग्री, डिप्लोमा* *8 रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र* *9 कॉलेज द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र (अनिवार्य नहीं हे)* *10 अनुभव प्रमाण पत्र* *11 जाति प्रमाण पत्र* *12 मूल निवास प्रमाण पत्र* *13 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र* *14 स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी)* *15 पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र* *16 चरित्र प्रमाण पत्र (दो अलग-अलग राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी)* *17 संतान संबंधी घोषणा पत्र* *18 धूम्रपान/नशा नहीं करने हेतु शपथ पत्र* *19 विवाह के दौरान दहेज नहीं लिए जाने हेतु व दहेज नहीं दिए जाने हेतु शपथ पत्र* *20 दस्तावेज फर्जी / परिवर्तित/ कूट रचित नहीं पाए जाने संबंधी शपथ पत्र* *21 अन्य दस्तावेज जो आपने फॉर्म भर थे समय प्रस्तुत किए हैं* *नोट - उपरोक्त सभी दस्तावेज की तीन फोटो प्रति स्वयं द्वारा सत्यापित तथा मूल दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत करने हैं* *उदय सिंह मीना* *आपकी सीनियरिटी फाइनल सूची के हिसाब से मानी जाएगी जिस दिन आप CMHO ऑफिस ज्वाइन करेंगे उसी दिन की जोनिंग तारीख मानी जाएगी* 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
❤️ 1

Comments