किसान सेवा केंद्र (DIGITAL KISAN)
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 8, 2025 at 03:13 AM
                               
                            
                        
                            *फसल की बीज का चयन, बुआईऔर उचित खाद उर्वरक का प्रयोग तय करता है  किसान की पूरे साख की मेहनत का परिणाम क्या होगा*
*ऐसे में कृषि विभाग और राज्य सरकार को किसान हित में उचित कदम उठाने चाहिए*
1. प्राइवेट कंपनियों के बीज उत्पादन और वितरण पर कड़ी नजर रखनी चाहिए 
2. बीज की थैली पर QR CODE हो जिससे स्कैन करते ही बीज की पूरी कुंडली किसान के सामने आ जाए 
3. नकली खाद और बीज उत्पादक कंपनियों पर जीवनभर के लिए बैन लगा देना चाहिए या कठोर से कठोर सजा का प्रावधान करना चाहिए 
4. ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया जाए जिसमें बीज की थैली पर QR CODE में यूनिक पहचान हो जो बीज के नकली और असली होने की सुनिश्चिता तय करें 
5. हर खाद बीज की बिक्री ऑनलाइन माध्यम से हो जिसमें खाद और बीज से जुडी महत्वपूर्ण डाटा अपलोड किया जाए उनका सही मिलान होने पर ही बीज आदान विक्रेता किसान को दे पाए
6. किसान ने कौनसा बीज कितनी मात्रा में खरीदा जानकारी किसान के पास मैसेज द्वारा भी प्राप्त हो।।
 
*आप भी अपने विचार साझा कर सकते हैं जो किसान हित में हो।।*
🙏🙏🌾🌾
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            😮
                                        
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                        
                                            😂
                                        
                                    
                                    
                                        24