CSC and JOB (National Computer Center)
June 9, 2025 at 03:08 PM
*मौसम पूर्वानुमान :-* हरियाणा राज्य में 13 जून तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तरपश्चिमी व पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है जो गर्म व खुश्क होने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी और होने की संभावना है।
इस दौरान दिन के तापमान में बढ़ोतरी से बीच बीच में हल्के बादल तथा कहीं कहीं धूलभरी हवाएं चलने की भी संभावना है। परंतु 14 जून को हवाओं में बदलाव पश्चिमी से उत्तर पूर्वी होने की संभावना है।
जिससे वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने व आंशिक बादलवाई आने की संभावना है।