News & Info India
News & Info India
June 11, 2025 at 12:19 AM
#breakingnews रोहतक पुलिस ने दुकानदार पर जानलेवा हमला कर रुपये छीनने की वारदात को हल करते हुये वारदात मे शामिल रहे दो आरोपियो को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियो को पेश अदालत किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। प्रभारी थाना शहर रोहतक उप निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि दिनांक 07.06.2025 को गोपाल कॉलोनी निवासी पुनीत की शिकायत के आधार पर थाना शहर रोहतक मे अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि पुनीत ने कबाड़ी मार्केट मे स्टील की दुकान कर रखी है। समय दोपहर करीब 2:20 बजे मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक मुंह पर कपडा बांधकर हथियारो सहित दुकान पर आये। एक युवक देसी कट्टा व एक अपने हाथ मे चाकू/छुरी लिये हुये था। युवक ने पुनीत के उपर देसी कट्टा तान दिया व दूसरा युवक दुकान के गल्ले से पैसे निकालने लगा। पुनीत ने युवक के साथ हाथापाई की व देसी कट्टे से गोली निकल कर नीचे गिर गई। दूसरे युवक ने छुरी से पुनीत पर हमला कर दिया और दुकान से भागने लगा। पुनीत ने गल्ले से रुपये निकाल रहे दूसरे युवक को पकडने की कोशिश की। अन्य व्यक्ति ने युवक को पकडने की कोशिश की तो युवक छुरी से हमला कर मौके से फरार हो गये। मामले को हल करने के लिए सीआईए-1 प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह, प्रभारी थाना शहर रोहतक उप.नि. राजकुमार के नेतृत्व में सीआईए-1 व थाना शहर रोहतक की संयुक्त टीम का गठन किया गया। दौराने जांच दिनांक 09.06.2025 को सीआईए-1 से स.उप.नि विनोद दलाल, स.उप.नि अमित, मुख्य सिपाही रविंदर, मुख्य सिपाही महाबीर, सिपाही मोहित व थाना शहर से स.उप.नि. संजीत के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने छापामारी करते हुए वारदात में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को आज पेश अदालत कर पुलिस हिरासत में भेज गया है। आरोपियों की कल शिनाख्त परेड कराई जाएगी।
❤️ 👍 2

Comments