ASO PUBLICATION
ASO PUBLICATION
May 20, 2025 at 05:33 PM
SAFF U-19 चैंपियनशिप 2025: * आयोजन: 9 से 18 मई 2025 तक। * मेजबान: भारत (अरुणाचल प्रदेश के युपिया शहर में स्थित गोल्डन जुबली स्टेडियम)। * विजेता: भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर खिताब जीता। निर्धारित समय में मैच 1-1 की बराबरी पर रहा था। * भाग लेने वाली टीमें: भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका और मालदीव। अन्य SAFF प्रतियोगिताएं 2025 में: * SAFF महिला क्लब चैंपियनशिप: 2025 में इसका पहला संस्करण आयोजित होने वाला है। * युवा प्रतियोगिताएं 2025: * U-20 महिला चैंपियनशिप: 11 से 21 जुलाई तक * U-17 महिला चैंपियनशिप: 14 से 24 सितंबर तक * U-17 चैंपियनशिप: 17 से 27 अक्टूबर तक SAFF के बारे में: SAFF दक्षिण एशिया में फुटबॉल को लोकप्रिय और सुलभ बनाने के लिए काम करने वाला एक संगठन है। इसका संचालन ढाका, बांग्लादेश स्थित सचिवालय से किया जाता है।
Image from ASO PUBLICATION: SAFF U-19 चैंपियनशिप 2025:  * आयोजन: 9 से 18 मई 2025 तक।  * मेजबान: भा...
🙏 2

Comments