
ASO PUBLICATION
May 20, 2025 at 05:33 PM
SAFF U-19 चैंपियनशिप 2025:
* आयोजन: 9 से 18 मई 2025 तक।
* मेजबान: भारत (अरुणाचल प्रदेश के युपिया शहर में स्थित गोल्डन जुबली स्टेडियम)।
* विजेता: भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर खिताब जीता। निर्धारित समय में मैच 1-1 की बराबरी पर रहा था।
* भाग लेने वाली टीमें: भारत, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका और मालदीव।
अन्य SAFF प्रतियोगिताएं 2025 में:
* SAFF महिला क्लब चैंपियनशिप: 2025 में इसका पहला संस्करण आयोजित होने वाला है।
* युवा प्रतियोगिताएं 2025:
* U-20 महिला चैंपियनशिप: 11 से 21 जुलाई तक
* U-17 महिला चैंपियनशिप: 14 से 24 सितंबर तक
* U-17 चैंपियनशिप: 17 से 27 अक्टूबर तक
SAFF के बारे में:
SAFF दक्षिण एशिया में फुटबॉल को लोकप्रिय और सुलभ बनाने के लिए काम करने वाला एक संगठन है। इसका संचालन ढाका, बांग्लादेश स्थित सचिवालय से किया जाता है।

🙏
2