Farming Expert
May 13, 2025 at 11:36 AM
गेहूं धान मक्का बाजरा तेजी मंदी रिपोर्ट
गेहूं-ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं*
12 मई गेहूं का उत्पादन बढ़कर 1150-1160 लाख टन होने का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 150/175 रुपए का बोनस देकर खरीद किया जा रहा है, जिससे मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में मंदे को विराम लग गया है। वहां प्राइवेट सेक्टर के कारोबारी में 2450/2500 रुपए प्रति कुंतल के भाव में लगातार खरीद करने लगे हैं। उन्हें अनुमान है कि सरकार जिस समय चौतरफा खरीद करने लगेगी, उस समय 2575 रुपए में किसान सरकार को बेचने लगेंगे। यही कारण है कि दिल्ली में गेहूं 2725/2730 रुपए आकर तेज हो गया है। हरियाणा पंजाब में आवक का दबाव बढ़ने के बाद भी ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं लग रही है।
*बारीक चावल-अब मंदे के बादल छटें*
12 मई घरेलू एवं निर्यात दोनों ही मांग पूरी तरह ठंडी पड़ जाने से मंदे का दलदल बन गया था। धान की आपूर्ति घटने एवं घरेलू मांग सुधरने से 100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़त पर 1509 सेला चावल 5600/5620 रुपए प्रति कुंतल हो गया है। धान में अपेक्षाकृत कम तेजी आई है। सभी राज्यों में मिलिंग पड़ता महंगा है, इसे देखते हुए जो भाव 1509 एवं 1718 तथा 1401 के चल रहे हैं, इसमें घबराने की जरूरत नहीं है। वर्तमान भाव में चालू महीने में और बढ़ने की संभावना नजर आने लगी है।
*मक्की-नया माल का प्रेश*
12 मई बिहार के खगड़िया बेगूसराय मानसी सेमापुर लाइन में मक्की का दबाव बढ़ जाने से वहां बाजार 20/25 रुपए और घटकर 2120/2150 रुपए अलग-अलग मंडियों में नमी के हिसाब से भाव रह गए हैं। कुछ कारोबारी बेगूसराय में 2160 रुपए भी बोल रहे हैं। किसानी माल का दबाव इतना अधिक बढ़ गया है कि इसमें तेजी के आसार नहीं है। इधर स्टॉकिस्ट भी खरीद में आ गए हैं, जिससे हरियाणा पंजाब पहुंच में 2400/2450 रुपए प्रति कुंतल के भाव में पहुंच में व्यापार हो रहा है।
*बाजरा-मंदे की गुंजाइश नहीं*
12 मई बाजरे का उत्पादन इस बार 180/182 लाख मीट्रिक टन के करीब होने का अनुमान है, यह उत्पादन गत वर्ष 150 लाख मीट्रिक टन हुआ था। पिछले पखवाड़े जो बाजरा हरियाणा यूपी का 2600 रुपए प्रति कुंतल मौली बरवाला पहुंच बिका था, उसके भाव ऊपर 2350 रुपए बन गए हैं। दूसरी ओर अतिरिक्त खपत खाद्यान्न में बढ़ गई है। जिस कारण एक बार फिर बाजरा लाभ दे जाएगा।
#गेहूं #धान #मक्का #बाजरा #techfarmer #viralpost2025シ #fyp #viralchallenge
🙏
❤
❤️
4