जन सूचना केंद्र (राजस्थान शिक्षा )
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                May 12, 2025 at 04:03 PM
                               
                            
                        
                            *देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के आज के संबोधन की ये 7 महत्वपूर्ण बातें*
1. आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्ट्स उजाड़ दिए।
2. भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था।
3. पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया।
4. बुरी तरह पिटने के बाद इसी मजबूरी में 10 मई की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को संपर्क किया। तब तक हम आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे, आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था, पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया था
5. मैं फिर दोहरा रहा हूं, हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है।"
"हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।
6. पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता।
7. अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो टेरेरिज्म पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी, तो पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर, PoK उस पर ही होगी।
एक जुट होकर बोलिए
भारत माता की जय!
भारत माता की जय!
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
इस चैनल पर दी जा रही सूचनाओं को रोज 10-15 ग्रुप्स और 25-30 किसानों और जनता को को भेजकर उन्हें जोड़ें तो हम यह लक्ष्य आसानी से पूरा कर सकते हैं।
*ताजा समाचारों के लिए फॉलो करें*
👇👇👇👇👇👇👇
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            😂
                                        
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            ❤
                                        
                                    
                                        
                                            🇮🇳
                                        
                                    
                                        
                                            👒
                                        
                                    
                                        
                                            😌
                                        
                                    
                                        
                                            😞
                                        
                                    
                                    
                                        44