जन सूचना केंद्र (राजस्थान शिक्षा )
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                May 20, 2025 at 01:33 PM
                               
                            
                        
                            मॉडल विद्यालय मांडलगढ़ में
सत्र 2025-26 हेतु कक्षा 11 में प्रवेश हेतु आवेदन प्रारंभ l
स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय  में कक्षा 11th में संभावित रिक्त सीटों पर आवेदन प्रकिया जारी है। संस्था प्रधान श्री राजेंद्र सिंह राणावत  ने बताया कि कक्षा 11 जीव विज्ञान व गणित संकाय की संभावित रिक्तियों पर इच्छुक छात्र / छात्रा दिनांक 23.06.2025 तक विद्यालय समय में आकर आवेदन पत्र प्राप्त कर विद्यालय में जमा करवा सकते है। दिनांक 26.06.2025 को चयनित आवेदकों की सूची जारी की जाएगी। प्रवेश नियमानुसार कक्षा 10 राजस्थान बोर्ड से 55 प्रतिशत व अन्य बोर्ड से 60 प्रतिशत  प्राप्ताकों के आधार पर दिया जाऐगा। संबंधित विषय में राजस्थान बोर्ड से 60% एवं अन्य बोर्ड से 65% अंक होने चाहिए l मॉडल विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के लिए प्रतिशत की बाध्यता नहीं होगीl
प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज ---
कक्षा 10 की अंक तालिका की फोटो प्रति ,आधार कार्ड, माता-पिता, छात्र-छात्रा ,जन आधार कार्ड ,दो फोटो l प्रवेश के लिए आवेदन पत्र विद्यालय समय में प्राप्त करें l
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            👍
                                        
                                    
                                        
                                            👇
                                        
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                        
                                            🥹
                                        
                                    
                                    
                                        5