Love with Astrology💞रिश्तों की पाठशाला
Love with Astrology💞रिश्तों की पाठशाला
May 15, 2025 at 05:16 AM
वृषभ संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं! आज सूर्य देव वृषभ राशि में प्रवेश करते हैं, यह शुभ संक्रांति हमारे जीवन में नई ऊर्जा, सकारात्मकता और स्थिरता का संचार करे। यह पर्व न केवल खगोलीय परिवर्तन का प्रतीक है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा और आध्यात्मिकता से जुड़ने का अवसर भी है। प्रकृति से जुड़ें, पुण्य कार्य करें, और अपने जीवन को धर्म, भक्ति और सेवा से सरस बनाएं। सूर्य की कृपा से आपके जीवन में उजाला और समृद्धि सदैव बनी रहे। शुभ वृषभ संक्रांति! -आचार्य सतीश अवस्थी। #वृषभसंक्रांति #vrishabhsankranti2025 #sanatansanskriti #spiritualjourney #suryadev #hindufestivals #shubhsankranti #indiantraditions #positivevibes #suntransit #sankrantiblessings #spiritualawakening #sadhgurunathjimaharaj #jagadgurusatishacharyaji
🙏 ❤️ 🌸 🕉️ 🛐 49

Comments