Jyotiraditya M. Scindia

Jyotiraditya M. Scindia

3.5K subscribers

Verified Channel
Jyotiraditya M. Scindia
Jyotiraditya M. Scindia
May 27, 2025 at 03:02 PM
इंदौर निवासी नवदंपति श्री राजा रघुवंशी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सोनम रघुवंशी जी के मेघालय यात्रा के दौरान लापता होने का समाचार अत्यंत चिंताजनक है। जिस क्षण से यह जानकारी मिली है, तब से मैं लगातार मेघालय प्रशासन के संपर्क में हूं और मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है। राज्य सरकार की ओर से मुझे हरसंभव सहायता का आश्वासन प्राप्त हुआ है। मैं रघुवंशी दंपत्ति की शीघ्र सकुशल वापसी की कामना करता हूं।
🙏 ❤️ 👍 😢 😮 28

Comments