Jyotiraditya M. Scindia

Jyotiraditya M. Scindia

3.5K subscribers

Verified Channel
Jyotiraditya M. Scindia
Jyotiraditya M. Scindia
May 29, 2025 at 12:21 PM
सिक्किम राज्य की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा @IndiaPostOffice के माध्यम से जारी स्मारक डाक टिकट सिक्किम की प्रगतिशीलता, उसकी विशिष्ट पहचान तथा राष्ट्र की विविधता, अखंडता एवं विकास और प्रगति में पिछले पांच दशकों में उसके अतुलनीय योगदान का प्रतीक है। प्रकृति के अनुपम उपहारों से अलंकृत यह भूमि परंपरा एवं आधुनिकता के बीच सामंजस्य का एक सुंदर उदाहरण है। इस गौरवशाली अवसर पर मैं सिक्किम राज्य के समस्त नागरिकों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। #sikkim50thstatehood
🙏 ❤️ 👍 29

Comments