Jyotiraditya M. Scindia

Jyotiraditya M. Scindia

3.5K subscribers

Verified Channel
Jyotiraditya M. Scindia
Jyotiraditya M. Scindia
May 30, 2025 at 09:32 AM
आज , देश भर के 23 सर्किलों से आए डाक परिवार के ग्रामीण डाक सेवकों से मिलकर मन गदगद हो गया। ये वे साथी हैं जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर विभाग का नाम रोशन किया है। अपने @IndiaPostOffice परिवार के सदस्यों से आत्मीय संवाद कर उनके अनुभवों को जाना, उनके सुझावों से डाक सेवा को और बेहतर बनाने की प्रेरणा भी मिली। इनकी सेवा भावना, समर्पण और जज्बा - यही तो है जो "डाक सेवा" को "जन सेवा" बनाता है।
🙏 ❤️ 👍 26

Comments