Bhupesh Baghel

31.0K subscribers

Verified Channel
Bhupesh Baghel
May 31, 2025 at 01:04 PM
भाजपा ने ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण कर दिया है. जिस सिंदूर को महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए अपनी मांग में सजाती हैं, उसे बांटने का काम भाजपा के लोग कर रहे हैं। भारतीय सेना किसी पार्टी की नहीं है, भारत की सेना किसी सरकार की नहीं है, भारत की सेना इस देश की है जो इस देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देते आयी है। वोट मांगने के और भी कई मौके आएंगे प्रधानमंत्री जी, सेना का इस्तेमाल कर उन्हें नीचे गिराने का काम मत कीजिए।
👍 ❤️ 🙏 💐 😂 58

Comments