Maa Sharde Digital Seva (CSC CENTRE)
Maa Sharde Digital Seva (CSC CENTRE)
May 13, 2025 at 03:26 PM
आवश्यक सूचना इंटर पास इक्छुक छात्र छत्राओं BA/B.SC/B.Com प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में एडमिशन के लिए अब तक ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित है शीघ्र ही ऑनलाइन आवेदन करें बिना विलंब शुल्क 500 रुपिया के साथ दिनांक 24-05-2025 तक ऑनलाइन आवेदन करें तथा विलंब शुल्क 200 रुपिया यानी कुल 700 के साथ दिनांक 25-05-2025 से 28-05-2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने में ये सब कागजात लगेगा। 1) इंटर का रिजल्ट 2) मैट्रिक का मार्कशीट 3) आधार कार्ड 4) जहाँ पर जाति लागू है जाति 5) फोटो 6) सिकनेचर 7) मोबाईल नंबर 8) ईमेल आईडी ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ही किसी का नामांकन हो सकता है अन्यथा नहीं हो सकता है जिन लोग ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित है शीघ्र ही ऑनलाइन आवेदन करें।

Comments