Vasudev Devnani
June 2, 2025 at 07:06 AM
हनुमानगढ़ जिले के नोहर में मां दुर्गा सेवा समिति द्वारा नवनिर्मित अमर शहीद हेमू कालाणी चौक के उद्घाटन और भव्य मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में सहभाग किया।
7 वर्ष की उम्र में तिरंगा लेकर अंग्रेजों की बस्ती में अपने दोस्तों के साथ क्रांतिकारी गतिविधियों की अगुवाई करने वाले हेमू कालाणी जी को अंग्रेजी सरकार द्वारा दिए गए प्रलोभन और प्रताड़नाएं भारत की आजादी के सपने के संकल्प से रंच मात्र विचलित नहीं कर सकीं।
19 वर्ष की आयु जीवन को समझने की शुरुआत होती है, उस उम्र में देश के लिए फांसी के फंदे का वरण करना, राष्ट्र धर्म के निर्वहन का सर्वोच्च आदर्श है। शहीदों के जीवन दर्शन यह बताते हैं कि आजादी की जंग के जांबाज क्रांतिकारी योद्धा अपना मरण त्योहार मना कर स्वतंत्रता का उपहार देने के लिए ही अवतरित होते हैं।
इस सुंदर आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्यों का साधुवाद और अभिनंदन !!
#rajassemblyspeaker #hanumangarh
🙏
❤️
👍
4