Speedy Publications
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                May 18, 2025 at 12:37 PM
                               
                            
                        
                            करेंट अफेयर्स : MCQ
+++++++
प्रश्न 1: हाल ही में दक्षिण कोरिया ने पर्यटन के लिए किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है?
A) दीपिका पादुकोण
B) प्रियंका चोपड़ा
C) हिना खान
D) आलिया भट्ट
प्रश्न 2:  इसरो का 101वें अंतरिक्ष मिशन के तहत PSLV-C61 के माध्यम से भेजा गया कौन-सा पृथ्वी अवलोकन उपग्रह का प्रछेपन असफल हो गया?
A) EOS-07
B) EOS-08
C) EOS-09
D) EOS-10
प्रश्न 3: ऑपरेशन सिंदूर के पश्चात भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध अपनी 'शून्य सहनशीलता' नीति को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने हेतु कितने सांसदों का प्रतिनिधिमंडल गठित किया है?
A) 5
B) 6
C) 7
D) 8
प्रश्न 4: हाल ही में भारत के व्यापारिक संगठनों ने किन देशों के साथ सभी वाणिज्यिक संबंधों तथा पर्यटन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है?
A) तुर्की और ईरान
B) अजरबैजान और ईरान
C) तुर्की और अजरबैजान
D) पाकिस्तान और तुर्की
प्रश्न 5: दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर से अधिक भाला फेंकने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं?
A) शिवपाल सिंह
B) नीरज चोपड़ा
C) मनु डोहन
D) देवेंद्र झाझरिया
उत्तर: B) नीरज चोपड़ा
प्रश्न 6: हाल ही में सुपरबेट क्लासिक 2025 शतरंज प्रतियोगिता जीतकर ग्रैंड शतरंज टूर का पहला खिताब किसने जीता?
A) आर. प्रज्ञानंद
B) विश्वनाथन आनंद
C) मैग्नस कार्लसन
D) अर्पित शर्मा
प्रश्न 7: भारत में होंडुरास गणराज्य ने अपना पहला दूतावास कहाँ स्थापित किया है?
A) मुंबई
B) नई दिल्ली
C) चेन्नई
D) कोलकाता
प्रश्न 8: हाल ही में  किस देश ने याला ग्लेशियर को आधिकारिक रूप से 'मृत' घोषित किया है?
A) भारत
B) नेपाल
C) भूटान
D) चीन
प्रश्न 9: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशनोक से कितने अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे?
A) 100
B) 103
C) 105
D) 110
प्रश्न 10:हाल ही में  'मूसा इंडंडामैनेंसिस' नामक दुनिया की सबसे ऊँची केले की प्रजाति की खोज किस राज्य में हुई है?
A) केरल
B) तमिलनाडु
C) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
D) पश्चिम बंगाल
प्रश्न 11: हाल ही में केरल के किस जल विरासत संग्रहालय को यूनेस्को के वैश्विक जल संग्रहालय नेटवर्क में शामिल किया गया है?
A) एर्नाकुलम
B) कोझिकोड
C) त्रिवेंद्रम
D) कोट्टायम
प्रश्न 12: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार किन्हें प्रदान किया?
A) गुलज़ार और शंकराचार्य
B) गुलज़ार और जगद्गुरु रामभद्राचार्य
C) जगद्गुरु रामभद्राचार्य और प्रेमचंद
D) गुलज़ार और रविंद्रनाथ टैगोर
प्रश्न 13: भारत की पहली विधानसभा कौन बनी है जो पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित है?
A) महाराष्ट्र विधानसभा
B) गुजरात विधानसभा
C) दिल्ली विधानसभा
D) कर्नाटक विधानसभा
प्रश्न 14: हाल ही में IMF ने भारत की आपत्तियों के बावजूद पाकिस्तान को कितनी राशि का ऋण स्वीकृत किया है?
A) 500 मिलियन डॉलर
B) 750 मिलियन डॉलर
C) 1 बिलियन डॉलर
D) 2 बिलियन डॉलर
प्रश्न 15: 17 मई 2024 को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस किस थीम के साथ मनाया गया?
A) उच्च रक्तचाप को जानें और प्रबंधित करें
B) अपने रक्तचाप को सही तरीके से मापें, इसे नियंत्रित करें और लंबी उम्र जिएं
C) हृदय को स्वस्थ रखें
D) अपने स्वास्थ्य की रक्षा करें
++++++
For Daily Current Affairs, G.K, Quiz, PDF Books & Notes-
---
✅ Follow WhatsApp Channel – https://whatsapp.com/channel/0029VaCHyK20wajnUKBizz2S
----
✅ JOIN Telegram Channel – https://tx.me/speedypatna
Or 
✅ Search 'speedypatna' on Telegram channel & JOIN the channel. 
---
✅ To join WhatsApp Group, message 'JOIN' to 9508506807.
+++
Also share this with your friends
=========
ANSWERS 
==========
1. C, 2. C, 3. C, 4. C, 5. B, 6. A, 7. B, 8. B, 9. B, 10. C, 11. B, 12. B, 13. C, 14. C, 15. B
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                    
                                        1