Hardeep Singh Puri
                                
                                    
                                        
                                    
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 7, 2025 at 08:32 AM
                               
                            
                        
                            विश्व एलपीजी दिवस पर सभी उपभोक्ताओं को हार्दिक बधाई।
इस अवसर पर मैं एलपीजी के उत्पादन और सिलेंडर वितरण में लगे सभी योद्धाओं को नमन करता हूँ।
आज देश के दूरदराज के गांवों व दुर्गम क्षेत्रों से लेकर शहर की इमारतों व बंगलों में स्वच्छ रसोई ईंधन के रूप में एलपीजी लोगों का जीवन आसान बना रही है।
आज 33 करोड़ ग्राहकों यानि देश के लगभग हर परिवार तक एलपीजी का सिलेंडर बुकिंग के चंद घंटों में घर तक डिलीवर हो रहा है।
मोदी सरकार में आई एलपीजी क्रांति ने लाखों पेड़ों को कटने से बचाया है, रसोई के धुंए से जान गंवाने वाली लाखों माताओं-बहनों के जीवन को बचाया है, खाना पकाने में लगने वाले समय को बचाकर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाया है।
इस क्रांति में #pmujjwala योजना का विशेष योगदान है, जिसके तहत 10.33 करोड़ से ज़्यादा महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन दिया गया है।