
Hardeep Singh Puri
June 7, 2025 at 09:56 AM
संकल्पों की सिद्धि के
11 वर्ष!
कुछ ही वर्षों में हम दुनिया की 10वीं से चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बने हैं और जल्द ही भारत का दुनिया की तीसरी इकोनॉमी बनना तय है।
PM नरेंद्र मोदी जी का मार्गदर्शन ग्रोथ की इस अभूतपूर्व स्पीड को ड्राइव कर रहा है।
इस दौरान उन्होंने सिर्फ फैसले ही नहीं लिए, भविष्य की मजबूत नींव रखी है।
वर्ष 2014 में इथेनॉल ब्लेंडिंग सिर्फ 1.5% था, आज यह बढ़कर 20% हो गया है, quantity की दृष्टि से इस दौरान 2,500% से अधिक की वृद्धि हुई है।
आज यह किसानों की सम्पन्नता का नया मार्ग बन रहा है। बीते 11 वर्षों में:
· देश का ₹1,32,852 करोड़+ पैसा विदेश जाने से बचा है
· ₹1,14,589 करोड़+ किसानों को भुगतान हुआ है
· क्रूड आयल के विकल्प की उपलब्धता 225 लाख मीट्रिक टन
· Co2 उत्सर्जन में 678 लाख मीट्रिक टन की कमी आई है।