Vidyoday
May 15, 2025 at 07:22 AM
धन्य धन्य धन्य - महासाधु महासाधु महासाधु दिगंबरा। *वास्तव में यदि संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के उस महान आचार्य पद के योग्य कोई है तो वह आचार्य भगवंत श्री समयसागर जी महामुनिराज ही है । जिनमें इतनी निस्पृहिता समाहित है, इतने निर्मोही है कि मानो आज भी चतुर्थकालीन चर्या का पूर्ण पालन करते है । साथ ही जो पद प्रतिष्ठा, गौरव, गरिमा, सम्मान आचार्य श्री के आचार्य पद का था वहीं गरिमा बनाए आज भी विद्या कुल शिरोमणि आचार्य श्री समयसागर जी चल रहे है ।*
🙏 ❤️ 10

Comments