BIHAR BOARD OFFICIAL✅
BIHAR BOARD OFFICIAL✅
June 3, 2025 at 08:24 AM
*1. ✅ 5 लाख से अधिक स्नातक पास छात्राओं को 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी — फंड रिलीज की प्रक्रिया शुरू। 2. 🆔 आधार वेरिफिकेशन की अनुमति UIDAI से मिल गई है, जिससे छात्रों को लंबित राशि जल्द मिलने की संभावना बढ़ी है। 3. 💰 शिक्षा विभाग ने 200 करोड़ रुपये का बजट प्रोवाइड किया है, जिससे फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया सुचारू होगी। 4. 🌐 एक नया पोर्टल बनाया जाएगा, जहाँ छात्राएं स्वयं आवेदन कर सकेंगी — पोर्टल अगले 1 महीने में लाइव हो सकता है। 5. 📅 2018 से लेकर अब तक 6 लाख से अधिक छात्राओं को 2600 करोड़ रुपये की राशि मिल चुकी है। 6. 📊 सरकार ने बताया कि 714 करोड़ रुपये की राशि 2.85 लाख छात्राओं को सिर्फ 2021 के बाद दी गई। 7. ⚠️ केवल उन्हीं छात्राओं को लाभ मिलेगा जिन्होंने 2018 से 2021 के बीच ग्रेजुएशन पूरा किया हो और अब तक राशि प्राप्त नहीं की है। 9. ⚖️ यह योजना राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत चलाई जा रही है। 10. 📝 आवेदन करते समय जरूरी होंगे: आधार कार्ड स्नातक पास प्रमाण पत्र आवासीय बैंक खाता मोबाइल नंबर ✅ टेलीग्राम* ⬇️⬇️⬇️⬇️ *https://telegram.me/Bihar_Scholarship_Official*
Image from BIHAR BOARD OFFICIAL✅: *1. ✅ 5 लाख से अधिक स्नातक पास छात्राओं को 50-50 हजार रुपये की प्रोत्स...
❤️ 👍 3

Comments