Chief Minister's Office  Chhattisgarh
Chief Minister's Office Chhattisgarh
May 30, 2025 at 10:44 AM
सुकमा-दंतेवाड़ा मार्ग पर तेज गति से दौड़ेगी विकास की गाड़ी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सुकमा के तोंगपाल में आयोजित समाधान शिविर में सुकमा-दंतेवाड़ा मार्ग के सुदृढ़ीकरण हेतु 230 करोड़ एवं झीरम व्यपवर्तन योजना हेतु 32.50 करोड़ की घोषणा की। इसके साथ ही स्थानीय क्षेत्रों में विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी। यह साबित करता है कि विष्णु सरकार बस्तर संभाग में शांति और खुशहाली लाने संकल्पबद्ध है। सुशासन से बस्तर संवरेगा, विकास की अलख जगाएगा। #cgkasushasantihar #badaltabastar
Image from Chief Minister's Office  Chhattisgarh: सुकमा-दंतेवाड़ा मार्ग पर तेज गति से दौड़ेगी विकास की गाड़ी। मुख्यमंत्र...
❤️ 👍 🙏 11

Comments