Times Of Desert
June 1, 2025 at 10:33 AM
*#balotra: बोलेरो गाड़ी और ट्रैक्टर के बीच भीषण भिड़ंत*
हादसे में ट्रैक्टर पर सवार दो लोगों की हुई मौके पर ही मौत, 108 एंबुलेंस से दोनों घायलों को लाया बालोतरा जिला नाहटा अस्पताल, चिकित्सकों ने दोनों को किया मृत घोषित, हादसे मे अजाराम भील और दानाराम भील की हुई मौत, घटना की सूचना पर जसोल पुलिस पहुंची मौके पर, मृतकों के शवों को रखवाया जिला अस्पताल की मोर्चरी में, जसोल थाना क्षेत्र के आसोतरा की सरहद के पास हुआ हादसा।
> #timesofdesert🔹🔸🔜@SP_Balotra