Times Of Desert
June 10, 2025 at 01:57 PM
*दिल्ली : जोधपुर शहर में 7.633 किमी लंबे 4-लेन एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए 1243.19 करोड़ रुपए की स्वीकृति*
केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जोधपुर वासियों को दी सौगात जोधपुर शहर राष्ट्रीय राजमार्ग-62, राष्ट्रीय राजमार्ग-25 और राष्ट्रीय राजमार्ग-125 से युक्त राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, जो मुख्य रूप से जोधपुर शहर के केंद्र से होकर गुजरते हैं। इस कॉरिडोर के रणनीतिक महत्व को देखते हुए, प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर सहित जोधपुर रिंग रोड को जोड़ने वाले मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्ग-62 और राष्ट्रीय राजमार्ग-125 शहर से होकर गुजरने वाली मुख्य धमनी लिंक होगी । एलिवेटेड कॉरिडोर महामंदिर जंक्शन से शुरू होकर जोधपुर शहर में आखलिया चौराहा के पास खत्म होगा ।
https://x.com/timesofdesert/status/1932436612115296298?t=TzLpW5TaXic2w1C7X2RjiA&s=19