
PEPTECH TIME - MP News
May 14, 2025 at 08:26 AM
*छतरपुर: न्यायालय परिसर में हुई मारपीट एक-दूसरे पर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल*
छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कोर्ट परिसर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। कोर्ट में चल रहे एक मामले को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें पुलिस के सामने ही मारपीट होती दिख रही है। बाद में पुलिस ने भी झगड़ रहे लोगों को रोकने के लिए बल प्रयोग किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
https://www.facebook.com/share/v/1C8GFm1pwf/
https://x.com/Peptechtimenews/status/1922568116992639145
https://www.threads.com/@peptechtimemp/post/DJoIcskTDhr?xmt=AQF0P6xarZfgH4RChN4z3hdHNESpiaLF_3GOY-C7xfvIeA