PEPTECH TIME - MP News
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                May 26, 2025 at 05:49 AM
                               
                            
                        
                            🔴 ब्रेकिंग न्यूज | छतरपुर
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पटवारी, रकम निगल गए पिता
छतरपुर जिले के नेगवा (नौगांव) में पदस्थ पटवारी पंकज दुबे को लोकायुक्त टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
पटवारी ने सीमांकन कराने के एवज में किसान दयाराम राजपूत से रिश्वत मांगी थी। जैसे ही लोकायुक्त सागर की टीम ने छापा मारा, मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूत्रों के अनुसार, पटवारी के पिता ने रिश्वत की रकम निगल ली ताकि सबूत न बचे। फिलहाल पटवारी से पूछताछ जारी है और लोकायुक्त टीम मौके पर मौजूद है।
#chhatarpur #bribe #lokayukt #patwaricaught #naugaon #corruption #mpnews #breakingnews