News Media
News Media
June 12, 2025 at 07:35 AM
उत्तर प्रदेश 22 PPS अधिकारी जल्दी ही IPS बन जाएंगे,गृह विभाग ने संघ लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा है, वहां से इसकी स्वीकृति मिलते ही DPC की जाएगी जिसमें 1996,1997,1998 बैच के PPS अधिकारियों के नाम शामिल। उत्तर प्रदेश पुलिस के 22 PPS अधिकारी IPS बन जायेंगे वैसे भी प्रदेश में PPS अफसरों की DPC PCS अफसरों के मुकाबले काफ़ी पीछे है PCS 2010 बैच के अफसर IAS बनने जा रहे है...वही PPS का बैच काफी पीछे है।
Image from News Media: उत्तर प्रदेश 22 PPS अधिकारी जल्दी ही IPS बन जाएंगे,गृह विभाग ने संघ लो...

Comments