Abdullah Miya Official Team A Unit Of Aalahazrat Welfare Trust
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                May 17, 2025 at 05:56 PM
                               
                            
                        
                            सोशल मीडिया पर सक्रिय हरियाणा के हिसार की रहने वाली चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया है। 
 ज्योति पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने का गंभीर आरोप है। इसमें यूटयूबर ज्योति मल्होत्रा तथा उसके पांच साथी शामिल हैं।