
Exam Scale Mobile APP
June 12, 2025 at 04:08 AM
*🔰 पहली बार मनरेगा पर खर्च की सीमा तय हुई*
*⚜️ अब हर महीने-तिमाही में होगी बजट की निगरानी* 📃 📰
▪️मनरेगा (MGNREGS) को अब सरकार के MEP/QEP खर्च योजना में शामिल किया गया है।
▪️ वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में कुल बजट का सिर्फ 60% खर्च किया जा सकेगा।
▪️इसका असर रोजगार सृजन और मजदूरी भुगतान पर पड़ सकता है।
🔘 *महत्वपूर्ण आंकड़े:*
वार्षिक बजट: ₹86,000 करोड़
▪️H1 खर्च सीमा: ₹51,600 करोड़
▪️अब तक खर्च (8 जून तक): ₹24,485 करोड़
▪️लंबित देनदारी: ₹21,000 करोड़
🔘 *चिंता की बातें:*
▪️ देरी से भुगतान और रोजगार में रुकावट संभव
▪️ योजना के "मांग आधारित" स्वरूप पर असर
▪️ ग्रामीण क्षेत्रों में असंतोष की संभावना
🔘 *सरकार का उद्देश्य:*
▪️ बेहतर नकदी प्रवाह
▪️ बजट में अनुशासन
▪️ बेकार फंड जमा रोकना
