ABHISHEK CLASSES
May 24, 2025 at 09:27 AM
*IT 2.0 रोलआउट के चलते ग्रामीण डाक सेवक ट्रांसफर स्थगित* *नई दिल्ली, 22 मई 2025* – भारत सरकार के संचार मंत्रालय के अंतर्गत डाक विभाग ने "रूल-3 ऑन रिक्वेस्ट ग्रामीण डाक सेवक (GDS) ट्रांसफर" और संबंधित गतिविधियों को फिलहाल स्थगित कर दिया है। *यह निर्णय आईटी 2.0 समाधान के प्रस्तावित रोलआउट के कारण लिया गया है, जिसकी शुरुआत 15 अगस्त 2025 से होनी है।* *डाक भवन,* संसद मार्ग से जारी आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि सीईपीटी (CEPT) द्वारा प्रस्तावित *आईटी 2.0 समाधान के पूर्ण रोलआउट तक, सभी स्थापना/कार्मिक डिवीजन से जुड़ी गतिविधियाँ जैसे GDS ट्रांसफर, ऑनलाइन नियुक्ति, रूल-3, CRC आदि को स्थगित किया जाता है।* पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि *मई-जून 2025* के बीच प्रस्तावित ट्रांसफर सर्कल को अब अगली सूचना तक टाल दिया गया है और इसकी नई तिथि सभी संबंधित विभागों को समय पर सूचित की जाएगी। इस संदर्भ में सीईपीटी, *बेंगलुरु को निर्देश दिया गया है कि वह निदेशालय (GDS अनुभाग)* को UAT प्रक्रिया में शामिल करे और प्रस्तावित समय-सारणी की जानकारी विभाग को साझा करे।
Image from ABHISHEK CLASSES: *IT 2.0 रोलआउट के चलते ग्रामीण डाक सेवक ट्रांसफर स्थगित*  *नई दिल्ली, ...

Comments