S R K GOENKA COLLEGE OFFICIAL✅
S R K GOENKA COLLEGE OFFICIAL✅
May 14, 2025 at 04:37 PM
सूचना PG सत्र 2024 -26 में नामांकित छात्रों को सूचित किया जाता है कि उनका परीक्षा फॉर्म दिनांक 16-05-2025 से 20-05-2025 तक बिना विलम्ब शुल्क के ऑनलाइन माध्यम से महाविद्यालय के वेबसाइट goenkacollege.org पर भरा जायेगा। छात्र अपने User ID तथा Password (नामांकन के समय प्राप्त) का उपयोग कर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के क्रम में आपका रजिस्ट्रेशन नंबर स्वतः भरा हुआ मिलेगा। अतः वैसे छात्र जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें रजिस्ट्रेशन नंबर भरने की ज़रुरत नहीं है ।
👍 1

Comments