
S R K GOENKA COLLEGE OFFICIAL✅
May 14, 2025 at 04:38 PM
फॉर्म भरने के पश्चात निम्नलिखित दस्तावेज महाविद्यालय में जमा करना आवश्यक है।
क) ऑनलाइन पेमेंट (चालान) की एक प्रति
ख) रजिस्ट्रेशन स्लिप (सिर्फ बिहार विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए)
ग) स्नातक का अंक पत्र की एक प्रति
घ) जाति प्रमाण पत्र की एक प्रति
ऑनलाइन करने के बाद अगर कोई छात्र महाविद्यालय में उपर्युक्त कागजात जमा नहीं करते है तो उनका परीक्षा फॉर्म भरा हुआ नहीं मन जायेगा और एडमिट कार्ड न आने की जवाबदेही छात्र की स्वयं की होगी।
👍
😮
12