🇮🇳 विकसित अखंड भारत (🇮🇳 developed united india )UI
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                May 22, 2025 at 04:07 PM
                               
                            
                        
                            #news | ऑपरेशन सिंदूर में 3000 अग्निवीरों ने भी दिखाई अपनी ताकत, इन युवा सैनिकों की औसत उम्र केवल 20 साल है लेकिन पाकिस्तान को धुआं-धुआं करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
👉ये अग्निवीर ये पिछले दो साल में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती हुए है. इन्होंने ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना की हवाई रक्षा यूनिट्स में महत्वपूर्ण हथियारों और सिस्टम को संभाला. पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों, हवाई अड्डों और शहरों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए, लेकिन अग्निवीरों ने जबर्दस्त तरीके से अपनी वीरता का परिचय दिया. उन्होंने देश की रक्षा में इन हमलों को नाकाम कर दिया.
👉हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अग्निपथ योजना के तहत भर्ती हुए इन युवा सैनिकों ने मुश्किल हालात में अपनी ट्रेनिंग का शानदार इस्तेमाल किया. एक सूत्र ने बताया कि अग्निवीरों ने पहली बार युद्ध जैसे हालात का सामना किया और पाकिस्तानी हमलों को रोकने में अहम भूमिका निभाई. उनकी हिम्मत और कौशल नियमित सैनिकों के बराबर था. यह अग्निपथ योजना पर चल रही बहस को शांत करने वाला जवाब है. कई हवाई रक्षा इकाइयों में 150-200 अग्निवीर तैनात थे, जिन्होंने पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन को मार गिराया.
👉इसके साथ ही उन्होंने आकाशतीर को सक्रिय और संचालित करने में मदद की – जो भारत की वायु रक्षा प्रतिक्रिया का मुख्य केंद्र बन गया है. अग्निवीर कंधे से लॉन्च की जाने वाली मिसाइलों को फायर करने, एल-70 और ज़ू-23-2बी जैसी एंटी-एयरक्राफ्ट गन का संचालन करने, पेचोरा, शिल्का, ओएसए-एके, स्ट्रेला और तुंगुस्का जैसे सिस्टम को संचालित करने और आकाश और अन्य सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को तैनात करने और लॉन्च करने में सक्रिय रूप से शामिल थे.
#ऑपरेशन सिंदूर🔴✈️ 
#जय हिन्द की सेना🪖 #जयअग्निवीर🪖
#जय🇮🇳 हिन्द जय भारत अखंड भारत🙏