Department of Consumer Affairs, Government of India
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 6, 2025 at 04:39 PM
                               
                            
                        
                            श्री टी. आर. सतीश चंद्रन, निदेशक, उपभोक्ता मामले विभाग की अध्यक्षता में अखिल भारतीय वर्चुअल संवाद सत्र श्रृंखला के तहत आंध्र प्रदेश राज्य की पंचायतों के साथ 20वां सत्र सम्पन्न हुआ। इस सत्र का उद्देश्य पंचायतों में उपभोक्ता अधिकारों और मुद्दों पर जागरूकता और क्षमता निर्माण करना था। साथ ही साइबर सुरक्षा से जुड़े विषयों पर प्रतिभागियों को जानकारी दी। आंध्र प्रदेश राज्य सरकार के अधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने इसमें सक्रिय भागीदारी निभाई। #panchayatsraj #consumerrights #consumerawareness #jagograhakjago #nch1915 #i4c #cybersafeconsumer #digitalsecurity #cyberthreat