
Limesh Kumar Jangam
May 15, 2025 at 06:20 PM
डॉ. आंबेडकर से सरकार इतनी डरती क्यों है ?
✍🏻 लिमेश कुमार
आज छात्रों से संवाद पर प्रतिबंध लगा दिया गया। सरकार चाहे कोई भी हो डॉ. आंबेडकर का नाम या तस्वीर या फिर उनके विचार कहीं आ जाएं तो इन सरकारों को डर क्यों लगता है ?
डर किससे है ?
* कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास में "शिक्षा न्याय संवाद" करने से रोका गया।
* सवाल उठता है : क्या सत्ता पक्ष को छात्रों के सवालों से खतरा था ?
🚶 जब लोकतंत्र सड़क पर उतरा
* प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार किया।
* राहुल गांधी ने नगर भवन के विकल्प को ठुकराया और 1.5 किलोमीटर पैदल चलकर छात्रावास पहुंचे।
* प्रशासन ने धारा 144 लगाई, गेट बंद कराए, लेकिन राहुल रुके नहीं।
🔊 राहुल गांधी का सख्त सवाल : “यह लोकतंत्र है या तमाशा ?”
* उन्होंने कहा, “हमें शिक्षा में निवेश की बात करने से रोका जा रहा है।”
* निजी संस्थानों में आरक्षण और शिक्षा सुलभता पर बात करना भी अब ‘खतरा’ बन गया है ?
🔄 पिछले संघर्षों की याद
* मंदसौर (2017), लखीमपुर, कश्मीर, हाथरस और अब दरभंगा में राहुल को बार-बार जनता से संवाद करने से रोका गया।
* 2020 में हाथरस जाते वक़्त उन्हे
