Sant Shri Asharamji Ashram Official
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 12, 2025 at 02:30 AM
                               
                            
                        
                            🌷 Thought of the Day 🌷
🌻 मन को उदास मत करो। सदैव प्रसन्नमुख रहो। हँसमुख रहो। तुम आनन्दस्वरूप हो।
🌻 इस नश्वर शरीर, इस नश्वर तन से, अगर हो सके, शारीरिक क्षमता हो तो, तन से सेवा करुँ और भाव सबके लिए अच्छा रखूंगा, ये मन से सेवा करुँ और लक्ष्य सबका ईश्वरीय सुख बनाऊंगा, ये बुद्धि से सेवा करने का निर्णय कर ले और बदले में मेरे को कुछ नहीं चाहिए। बदले में  कुछ नहीं चाहिए क्योंकि शरीर प्रकृति का है, मन प्रकृति का है, बुद्धि प्रकृति की है और जहाँ सेवा कर रहे है वो संसार प्रकृति का है।
🌻गुरु बादल की तरह ज्ञानवर्षा करके शिष्य को ज्ञानरस में सराबोर करते हैं। शिष्य की योग्यता एवं गुरु की कृपा का सम्मिलन ही मोक्ष का द्वार है।
🙏- पूज्य संत श्री आशारामजी बापू 🙏
#thursdaythoughts #spiritualawakening 
#thoughtoftheday #picoftheday  #photographychallenge  #santshriasharamjibapu  #santshriasharamjiashram #facebookviral #trendingnow
➖➖➖➖➖
📲 सभी तिथि पर्व, गुरुजी के संदेश, Case अपडेट, पंचांग एवं अन्य समस्त जानकारी हेतु आज ही *संत श्री आशारामजी आश्रम* के ऑफिशियल *WhatsApp* चैनल *नीचे दिए लिंक से अवश्य जुड़े -*
🛎️ https://whatsapp.com/channel/0029Vanu6LY3GJP2hjfIyC2B
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            🙏
                                        
                                    
                                    
                                        12