
CSJM University Kanpur Latest Update
May 17, 2025 at 12:08 AM
📢 *महत्वपूर्ण सूचना – प्रायोगिक / मौखिक परीक्षा अंक अपलोड संबंधी(समस्त महाविद्यालयों) के लिए*
सत्र 2024-25 के एनईपी-2020 पाठ्यक्रम के अंतर्गत स्नातक स्तर के सम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की प्रायोगिक / मौखिक परीक्षा के अंक ईआरपी पोर्टल पर अपलोड किए जाने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल खोल दिया गया है।
*⏳ अंतिम तिथि* : 05 जून 2025
सभी संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्यों / शिक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि वे समयसीमा के भीतर ईआरपी पोर्टल पर सभी प्रायोगिक / मौखिक परीक्षाओं को सम्पन्न करा कर उनके अंक पोर्टल अनिवार्य रूप से अपलोड करें।
*महत्वपूर्ण निर्देश:*
• आंतरिक / बाह्य परीक्षकों की उपस्थिति में अंक दर्ज करें।
• संबंधित दस्तावेजों (जैसे उपस्थिति शीट आदि) को सुरक्षित रखें।
•कोई त्रुटि न रहे, इसका विशेष ध्यान रखें।
*स्रोत:* परीक्षा नियंत्रक, सीएसजेएमयू, कानपुर
*प्रेषक :-* चैनल संचालक 🙏
👍
😂
🙏
17