CSJM University Kanpur Latest Update
CSJM University Kanpur Latest Update
May 17, 2025 at 04:18 PM
*📢 CSJMU परीक्षा सूचना |* कृषि पाठ्यक्रम सम सेमेस्टर परीक्षा 2025 प्रिय छात्र-छात्राओं, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा जारी नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, बी.एससी. एग्रीकल्चर (कृषि) द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर तथा एम.एससी. एग्रीकल्चर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 मई 2025 से प्रारंभ की जाएंगी। 📝 सभी परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ही कराई जाएंगी। 🖥 परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिया गया है। इसे टेलीग्राम चैनल पर अपलोड कर दिया गया है 👉https://t.me/CSJMUniversity_kanpur/185 👉 सभी महाविद्यालयों से अनुरोध है कि संबंधित छात्र-छात्राओं को परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी यथाशीघ्र प्रदान करें, ताकि वे समयबद्ध तरीके से अपनी तैयारी कर सकें।
Image from CSJM University Kanpur Latest Update: *📢 CSJMU परीक्षा सूचना |* कृषि पाठ्यक्रम सम सेमेस्टर परीक्षा 2025  प्...
👍 ❤️ 😂 😮 8

Comments