CSJM University Kanpur Latest Update
CSJM University Kanpur Latest Update
June 12, 2025 at 06:44 AM
*विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 12 जून 2025* _*📢 सीएसजेएम विश्वविद्यालय, कानपुर की ओर से शुभकामना संदेश:*_ "विश्व बाल श्रम निषेध दिवस" के अवसर पर, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर यह संकल्प दोहराता है कि हर बच्चे को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान का अधिकार प्राप्त हो। बाल श्रम न केवल बचपन को छीनता है, बल्कि समाज के भविष्य को भी अंधकार में धकेलता है। आइए, हम सब मिलकर यह प्रण लें कि _*बच्चों को स्कूल भेजें, काम पर नहीं।*_ *🎓 एक शिक्षित बचपन, एक उज्ज्वल भविष्य होता है।* ❌ बाल श्रम नहीं, बाल अधिकार हो। CSJMU परिवार की ओर से सभी को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं अपील – *"बचपन बचाइए, राष्ट्र बनाइए।"* प्रेषक: Vivek Shakya (चैनल संचालक)
👍 ❤️ 😂 🙏 17

Comments