
दीन सिखाओ बेटी बचाओ
June 5, 2025 at 02:09 PM
*Azmat E Mustafaﷺ Foundation (Regd. No. - 646/24)*
*Presented By 👇*
*`Madarsa Kaneez E Fatima Taalimat E Lilbanat`*
*आखिर क्यों हो रही हैं मुस्लिम लड़कियां इर्तिदाद के फ़ितने की शिकार ❓*
*PART 👉 1*
*`हव्वा की बेटियां और इर्तिदाद का फ़ितना`*
*आय दिन मुल्क के मुख्तलिफ़ हिस्सों से मुस्लिम लड़कियों के इस्लाम से फिरने और गैर मुस्लिम लड़कों से शादी करने का वाकियात सामने आ रहे है जो न सिर्फ हमारे मुआशरे में बेचैनी का सबब है बल्कि हमारी सोई हुईं ग़ैरत पर भी एक जोरदार तमाचा है। और इस्लाम से बेवफाई के बाद इन लड़कियों का अंजाम किया होता है इसकी खबरें भी आए दिन आती रहती है, लेकिन फिर भी इश्क में बदमस्त हमारी कौम की लड़कियां इन सब से इबरत हासिल करने के बजाय चार दिन के झूठे प्यार के चक्कर में अपनी दुनिया और आखिरत दोनों बरबाद करने पर आमादा है।*
*मुल्क के शिद्दत पसंद तंजीमें पूरी प्लानिंग के साथ मुस्लिम लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनके ईमान पर डाका डालने में लगी हुई है जिससे उनकी जिंदगी भी बरबाद कर दी जाए और आखिरत भी। इतना सब होने के बाद भी हम है कि ग़फलत की नींद में इतने बदमस्त है कि हमें कुछ नजर ही नहीं आ रहा है और न हम अपने कौम की लड़कियों को इन सब से बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।*
*मिट जाए गुनाहों का तसव्वुर ही दुनिया से, अगर हो जाए यकीन कि अल्लाह बहुत बड़ा बड़ा है और अल्लाह देख रहा है*
*`पोस्ट जारी रहेगी।`*
*अगली पोस्ट पाने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर राब्ता करें और ग्रुप में ज्वाइन हो जाए।*
*📲 +919472992313*
👍
😢
❤️
🍌
🚩
15