Vinay Express
Vinay Express
May 22, 2025 at 03:33 AM
*PM नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी* सभा स्थल के पास बनाए गए 35 बेड के दो अस्थाई हॉस्पिटल, 10 डॉक्टर्स और 35 नर्सिंग ऑफ़िसर्स सम्भालेंगे कमान, 10 से ज़्यादा एम्बुलेन्स भी रहेंगी उपलब्ध, भीषण गर्मी को देखते हुए पानी का भी ख़ास इन्तेजाम, 6 हज़ार कैम्पर और 8 लाख लीटर ठन्डे पानी का इन्तेजाम, 100 मोबाइल टॉयलेट्स भी बनाए गए, सभा स्थल को ढंका गया है डोम से, लगाए गए हैं हज़ारों कूलर और बारीक छिड़काव करने वाले पंखे, 80 फीट लम्बा, 40 फीट चौड़ा और 8 फीट ऊंचा मंच किया गया है तैयार, पीएम के साथ मंच पर बैठने वालों नाम तय हुए PMO से, मीडिया के लिए तय की गई है अलग से जगह

Comments