रोहतास युथ कॉपरेशन शाहाबाद की एक झलक
रोहतास युथ कॉपरेशन शाहाबाद की एक झलक
May 21, 2025 at 01:21 PM
सभी माननीय और इसमें जुड़े हर क्षेत्र से जुड़े विभिन्न साथी और गार्डियन से एक प्रार्थनीय अपील है कि फिर से एकबार ब्लड डोनेशन का कार्य हमलोग सोच रहे है क्योंकि रोहतास यूथ कॉपरेशन से लगभग 50 लोगों का मदद किया गया ये मदद ऐसा मदद है जो अपने समाज में जीवित रहने का एहसास दिलाता रहता है । हमलोग के पास जितना भी ब्लड उपलब्ध था किन्ही न किन्ही के माध्यम से हमलोग उसे सेवा प्रदान कर दिए। अभी तक जितने लोग सेवा लिए है उनसे भी एक उनका अनुभव साझा करने का विनती है और आगे आने की , और जो भी अपना युवा साथी इकछुक है वो भी आए की फिर से एकबार स्थाई रूप से बल्ड स्टोर किया जाए ताकि हर परिस्थिति में हमलोग एक दूसरे के साथ खड़े रहे। एक बात और हमलोग को दुख तब होता है जब रिप्लाई तक या अपना मत तक नहीं देते है सिर्फ मरे हुए ही लोग मरे नहीं होते जिंदा लोग भी मरे हो जाते है जब अपने समाज के एक छोटा सा रूप रेखा के लिए नहीं सोचते है । ऐसे कई क्षेत्र है जो लोग व्यस्त होने के बावजूद भी समय को दे देते है जैसे स्वास्थ्य और पुलिस विभाग से एवं छोटे कर्मचारी तथा रेलवे से ............... आप सभी एक स्थाई विचार दिया जाए ब्लड डोनेशन हेतु ताकि हमलोग के कुशवाहा भाई बहन पिता और संबंधी को मदद किया जाए। मेरे बातो को यदि किन्ही माननीय को बुरा लगता है तो उनसे क्षमा प्राप्ति है । लेकिन पारदर्शिता जरूरी है। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Comments