News Padho24
News Padho24
May 31, 2025 at 12:31 PM
इस आदमी ने छोड़ी ₹90 लाख सालाना की कॉरपोरेट नौकरी, अब हर महीने कमा रहा है ₹12 लाख सिर्फ़ 500 स्क्वायर फीट कमरे से। दिसंबर 2020 में, मोहित निज्हावन ने Sanofi Genzyme में रीजनल हेड की ₹90 लाख सालाना सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी। इसका कारण था उनकी खुद की स्वास्थ्य समस्याएं, जो गलत खान-पान से जुड़ी थीं। उन्होंने चंडीगढ़ में सिर्फ़ 9 स्क्वायर फीट के एरिया में तीन रैक्स के साथ माइक्रोग्रीन्स उगाना शुरू किया। आज उनका ब्रांड Greenu 500 स्क्वायर फीट में 60 रैक्स के साथ ऑपरेट करता है और हर महीने ₹12 लाख का टर्नओवर देता है, जिसमें से ₹4.8 लाख शुद्ध मुनाफ़ा है। मोहित न सिर्फ खुद माइक्रोग्रीन्स उगाते हैं, बल्कि स्थानीय किसानों के साथ मिलकर उन्हें ऑर्गेनिक, नॉन-GMO बीज और ट्रेनिंग भी देते हैं, ताकि वे भी इस मॉडल से कमाई कर सकें। Follow the News Padho24 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va9SQraLY6dFlyuh7X18
Image from News Padho24: इस आदमी ने छोड़ी ₹90 लाख सालाना की कॉरपोरेट नौकरी, अब हर महीने कमा रहा...

Comments