Daily Current Affairs ™ Static GK UPSC BPSC SSC Railway NCERT LUCENT HISTORY SCIENCE ENGLISH
Daily Current Affairs ™ Static GK UPSC BPSC SSC Railway NCERT LUCENT HISTORY SCIENCE ENGLISH
June 4, 2025 at 05:42 AM
*📌 सुबह की शुरुआत करंट अफेयर के साथ 💥* *✔️ करेंट अफेयर्स : 04 June 2025* *✔️Language - Hindi & English #bilingual* ✔️ Current Affairs with Static GK ✔️ Important For SSC CGL CHSL GD MTS Steno Railway NTPC, ALP, Police, Bank, Defence, All State, All One Day Exams *`दोस्तों इस करंट अफेयर में स्टैटिक जीके के साथ सारा करंट अफेयर्स Cover करते है, इसके बाद आपको कहीं से कोई करंट अफेयर पढ़ने की जरूरत नहीं है अगर पोस्ट पसंद आए तो एक लाइक और शेयर जरूर करें ❤️😇🙏`* 1. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में किस उच्च न्यायालय के आदेश को खारिज करते हुए तीसरे बच्चे के लिए मातृत्व अवकाश की अनुमति दी है? *Recently, the Supreme Court has allowed maternity leave for the third child, overruling the order of which High Court?* A. इलाहाबाद उच्च न्यायालय / Allahabad High Court B. *मद्रास उच्च न्यायालय / Madras High Court ✅* C. पटना उच्च न्यायालय / Patna High Court D. गुजरात उच्च न्यायालय / Gujarat High Court 📚 मातृत्व अवकाश से संबंधित यह निर्णय महिला कर्मचारियों के अधिकारों को सशक्त बनाता है। 2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 01 जून 2025 को एशियाई विकास बैंक के किस अध्यक्ष से मुलाकात की? *Prime Minister Narendra Modi met the President of the Asian Development Bank on 01 June 2025. Who is he?* A. ट्रीग्वे ली / Trygve Lee B. यू. थांट / U. Thant C. *मसातो कांडा / Masato Kanda ✅* D. कुर्त वॉल्डहाइम / Kurt Waldheim 📚 एशियाई विकास बैंक (ADB) की स्थापना 1966 में हुई थी। 3. नक्शा क्षमता निर्माण कार्यक्रम का दूसरा चरण 2 जून से कितने राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में शुरू किया गया है? *From 2 June, the second phase of NASH Capacity Building Programme was launched in how many National Centres of Excellence?* A. तीन / Three B. चार / Four C. *पांच / Five ✅* D. छह / Six 📚 नक्शा कार्यक्रम का उद्देश्य हेल्थ सेक्टर में दक्षता और नवाचार बढ़ाना है। https://whatsapp.com/channel/0029VauJ37WJuyAGDeYZhY1J/215 4. हाल ही में किस देश का राजदूत भारत के राष्ट्रपति को परिचय पत्र प्रस्तुत करने वालों में शामिल नहीं था? *Which country's ambassador was NOT among those who presented credentials to the President of India recently?* A. चाड / Chad B. अल्जीरिया / Algeria C. नाइजर / Niger D. *मंगोलिया / Mongolia ✅* 📚 भारत में नियुक्त किसी भी देश के राजदूत को राष्ट्रपति को परिचय पत्र देना होता है। 5. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने वर्ष 2022-23 और 2023-24 की रिपोर्ट किसके समक्ष प्रस्तुत की है? *The National Commission for Backward Classes presented its report for 2022–24 to whom?* A. *राष्ट्रपति / President ✅* B. संसद / Parliament C. मंत्रिपरिषद / Council of Ministers D. सर्वोच्च न्यायालय / Supreme Court 📚 NCBC एक संवैधानिक निकाय है जिसे 102वें संशोधन अधिनियम के तहत संवैधानिक दर्जा मिला। 6. हाल ही में 'विश्व रीफ जागरूकता दिवस' किस तारीख को मनाया गया? *On which date was 'World Reef Awareness Day' celebrated recently?* A. 30 मई / 30 May B. 31 मई / 31 May C. *01 जून / 01 June ✅* D. 02 जून / 02 June 📚 प्रवाल भित्तियाँ समुद्री जीवन के लिए “अंडरवॉटर रेनफॉरेस्ट” कहलाती हैं। 7. 31 मई 2025 को महारानी अहिल्याबाई होल्कर की कौन-सी जयंती मनाई गई? *Which birth anniversary of Maharani Ahilyabai Holkar was celebrated on 31 May 2025?* A. *300वीं / 300th ✅* B. 301वीं / 301st C. 302वीं / 302nd D. 303वीं / 303rd 📚 अहिल्याबाई ने काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण भी करवाया था। 8. हाल ही में किस देश ने ‘तियानवेन-2’ नामक अंतरिक्ष मिशन लॉन्च किया है? *Which country recently launched the space mission ‘Tianwen-2’?* A. जापान / Japan B. अमेरिका / America C. *चीन / China ✅* D. रूस / Russia 📚 ‘तियानवेन’ का अर्थ है "स्वर्ग से प्रश्न"। 9. हाल ही में 'विश्व वायु परिवहन शिखर सम्मेलन' का आयोजन कहां किया गया? *Where was the ‘World Air Transport Summit’ organized recently?* A. गोवा / Goa B. बेंगलुरु / Bengaluru C. चेन्नई / Chennai D. *नई दिल्ली / New Delhi ✅* 📚 यह सम्मेलन IATA द्वारा आयोजित किया जाता है। 10. हाल ही में कश्मीर से पहली बार चेरी का परिवहन किस माध्यम से किया गया? *Through which medium were cherries transported from Kashmir valley for the first time?* A. हवाई मार्ग / Air route B. सड़क मार्ग / Road route C. जल मार्ग / Water route D. *रेल मार्ग / Rail route ✅* 📚 भारतीय रेलवे अब कृषि उत्पादों की तेजी से आपूर्ति में मदद कर रही है। 11. प्रतिवर्ष 'विश्व साइकिल दिवस' किस दिन मनाया जाता है? *On which day is ‘World Bicycle Day’ observed every year?* A. 01 जून / 01 June B. 02 जून / 02 June C. *03 जून / 03 June ✅* D. 04 जून / 04 June 📚 विश्व साइकिल दिवस की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र ने 2018 में की थी। 12. हाल ही में BIS की 9वीं शासी परिषद बैठक की अध्यक्षता किसने की? *Who chaired the 9th Governing Council meeting of BIS recently?* A. श्री नरेंद्र मोदी / Shri Narendra Modi B. *श्री प्रल्हाद जोशी / Shri Pralhad Joshi ✅* C. श्री अमित शाह / Shri Amit Shah D. श्री पीयूष गोयल / Shri Piyush Goyal 📚 BIS (Bureau of Indian Standards) की स्थापना 1986 में हुई थी। 13. हाल ही में किन्हें “मिनीरत्न” श्रेणी-I का दर्जा दिया गया है? *Who has recently been granted “Miniratna” Category-I status?* A. म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड / Munitions India Limited B. आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड / Armoured Vehicles Corporation Limited C. इंडिया ऑप्टल लिमिटेड / India Optel Limited D. *उपर्युक्त सभी / All of the above ✅* 📚 मिनीरत्न कंपनियों को सीमित वित्तीय निर्णयों में स्वायत्तता दी जाती है। 14. कोलकाता में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के नए भवन का उद्घाटन किसने किया? *Who inaugurated the new building of CFSL in Kolkata recently?* A. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी / PM Narendra Modi B. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह / Defence Minister Rajnath Singh C. *गृहमंत्री अमित शाह / Home Minister Amit Shah ✅* D. स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा / Health Minister J.P. Nadda 📚 CFSL देश की शीर्ष फोरेंसिक लैब्स में से एक है। 15. लेफ्टिनेंट जनरल दिनेश सिंह राणा ने अंडमान-निकोबार कमान के कितवें कमांडर-इन-चीफ का पद संभाला? *Lt. Gen. Dinesh Singh Rana took over as which number Commander-in-Chief of Andaman and Nicobar Command?* A. 17वें / 17th B. *18वें / 18th ✅* C. 19वें / 19th D. 20वें / 20th 📚 अंडमान-निकोबार कमान भारत की एकमात्र त्रि-सेवा कमान है। --- ✅ *Answer – Question Of The Day (03 June 2025)* 🎯 *Q) भारत के संविधान की प्रस्तावना में कौन सा शब्द 42वें संशोधन द्वारा जोड़ा गया था?** *Which word was added to the Preamble of the Indian Constitution by the 42nd Amendment?* ✅ *[A] धर्मनिरपेक्ष / Secular* 👍 📚 *Static GK Fact:* 42वें संविधान संशोधन, 1976 के द्वारा “धर्मनिरपेक्ष (Secular)” और “समाजवादी (Socialist)” शब्द प्रस्तावना में जोड़े गए थे। *🤔 Question of the Day 🤔* पोंगल भारत के किस राज्य में मनाया जाने वाला एक शस्योत्सव है? *Pongal is a harvest festival celebrated in which Indian state?* A. तमिलनाडु / Tamil Nadu 👍 B. राजस्थान / Rajasthan❤️ C. मिजोरम / Mizoram😂 D. मणिपुर / Manipur😮 📥 *Answer with Emojis! 👆🏻😊*
👍 ❤️ 🙏 🫆 😇 😮 58

Comments