SAMAJWADISENA
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                May 16, 2025 at 12:27 PM
                               
                            
                        
                            🚨 ट्रेंड अलर्ट 🚨
साथियों! 
- #iproudonindianarmy
    #shameonbjp
    #antinationalbjp
- ✍️✍️साथियों देश की सेना का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान ।
- भाजपा के नेताओ ने अपने निजी राजनैतिक लाभ के चलते
- भाजपा के नेताओ ने अपने शीर्ष नेतृत्व की चाटुकारिता के चलते 
-  आजादी के बाद से भाजपा नेताओँ की तिरंगा विरोधी, संविधान विरोधी, देश विरोधी मानसिकता के चलते
- आज भाजपा ने देश की सेना व देश की सेना के शौर्य का अपमान करने में कोई कसर नही छोड़ रखी है व बेशर्मी की सारी हदें तब पार हो जाती है जब उन पर कोई कार्यवाही नही की जाती है ।
- अतः देश की सेना के सम्मान में व भाजपा की इस देश विरोधी सोच को रोकने के लिये यह तीनों हैशटैग को कल दिनाँक 17-मई - 2025 को सुबह 9:00 बजे से चलाना है ताकि भाजपा की देश विरोधी सोच पर लगाम लगे और देश के सामने इनके चेहरों से मुखोटे उतर सकें ।
निवेदक :- X - @SAMAJWADISENA_
                        
                    
                    
                    
                        
                        
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                    
                                        2