
#शुकुलकहिन
June 5, 2025 at 12:31 PM
*'तो वापस चले जाओ', पाकिस्तानी नागरिक को सुप्रीम कोर्ट की दो टूक; वीजा रद करने के खिलाफ लगाई थी याचिका*
_देश की शीर्ष अदालत ने गोवा में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिक की याचिका पर सुनवाई की। पाकिस्तानी नागरिक के वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता 2016 से गोवा में रह रहा है, लेकिन केंद्र सरकार ने अचानक से एक दिन पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद कर उन्हें वापस जाने के लिए कह दिया। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 'फिर वापस चले जाओ।'_