Chai Pr Charcha
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 12, 2025 at 10:09 AM
                               
                            
                        
                            *विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 2025: बचपन को बचाने की पुकार*
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 2025: बाल श्रम केवल एक कानूनी या सामाजिक मुद्दा नहीं है, यह एक ऐसा गंभीर विषय है जिनमे भारत का भविष्य छुपा है बच्चे हमारे देश की नींव है और बाल श्रम इस नींव का विध्वंश कर रहा है। एक बच्चे को किताबों से दूर करके हम सिर्फ उसका वर्तमान नहीं, बल्कि भविष्य भी छीन लेते हैं।
पूरा पढ़े : https://chaiprcharcha.in/world-day-against-child-labor-2025/