BBC News Hindi

BBC News Hindi

108.9K subscribers

Verified Channel
BBC News Hindi
BBC News Hindi
June 6, 2025 at 05:14 AM
दिल है कि मानता नहीं? तो आपका दिल अकेला नहीं है. सालों पहले एक लड़का पूजा पंडाल में गाने गाता था. दिल इतने में नहीं माना. फिर एक ऐसा वक़्त भी आया, जब ये लड़का दिन में 20-25 गाने रिकॉर्ड करने लगा. ये है कुमार सानू की कहानी ज़िंदगी की, जिनके गानों ने प्यार करने वालों को मिले ज़ख़्मों पर मरहम सा काम किया. कुमार सानू ने इस पॉडकास्ट में ऐसे कई दिलचस्प क़िस्से बताए हैं, जो शायद आपको नहीं मालूम होंगे. #kahanizindagiki इरफ़ान के साथ- https://bbc.in/3HrVetA
❤️ 👍 🙏 😢 18

Comments