सुधा का सागर Sudha Ka Sagar
May 22, 2025 at 07:04 PM
*💐पाषाण युक्त भव्य मंदिर एवं त्रिकाल चौबीसी व संत निवास शिलान्यास समारोह💐* *25 मई रविवार 2025 प्रातः.8 बजे स्थान- श्री दिगंबर जैन संस्कारोदय तीर्थ क्षेत्र समिति लम्हेटा तहसील शहपुरा (भिटौनी) जिला जबलपुर मध्य प्रदेश* परम हर्ष का विषय है की महा पुण्य के उदय से संस्कारधानी जबलपुर के अंतर्गत ग्राम लम्हेटा तहसील शहपुरा( भिटौनी) जैन समाज के निवेदन एवं भक्ति समर्पण के फल स्वरूप मुनि श्री के परम आशीर्वाद एवं सानिध्य में दिनांक 25-5-2025 को प्रातः 8:00 बजे डेढ़ सौ बीघा के अखंड भूखण्ड पर विशाल भव्य आकर्षक प्राकृतिक सुरम्य वातावरण में भव्य पाषाण से निर्मित मंदिर एवं त्रिकाल चौबीसी एंव संत निवास का शिलान्यास होने जा रहा है इस पावन पुनीत अवसर पर जगतपूज्य तीर्थ चक्रवर्ती मुनि पुगंव निर्यापक श्रवण पूज्य श्री 108 सुधा सागर जी महाराज ससंग का परम आशीर्वाद एवं सानिध्य हम सबको प्राप्त है। इस अवसर पर आप सभी इष्ट मित्रों व सपरिवार सहित इस कार्यक्रम में पहुँच कर हम्हें अनुग्रहित कर रहे हैं। विशेष - सभी महानुभावों की भोजन व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। धन्यवाद
🙏 ❤️ 👍 ✔️ 😢 🥹 36

Comments