Ai Imaan Walon Allah Se Daro 😔
Ai Imaan Walon Allah Se Daro 😔
June 12, 2025 at 03:07 PM
*पहले की औ़रतें और हमारा मुआ़सरा__* औ़रत पर खा़वन्द (शौहर) के बहुत से हुक़ूक़ हैं, इन में से दो बातें अह़म हैं, इन में से एक निग़हबानी (देख-भाल) और पर्दा है, दूसरा हाजत के इ़लावा दीगर चीज़ों का मुतालबा न करना और (औ़रत का) मर्द की ह़राम की कमाई से हासिल कर्दा रिज़्क़ से परहेज़, गुज़श्ता (गुज़रे) ज़माने में औ़रतों का येही किरदार था। चुनान्चे, आदमी जब घर से बाहर निकलता तो उस की बीवी या बेटी उसे कहती कि ह़राम की कमाई से बचना क्यूंकि हम दुख़ दर्द और भूक बर्दाश्त कर सकते हैं मगर जहन्नम की आग बर्दाश्त नहीं कर सकते। *मुकाशफ़तुल कुलूब, 610, 611* *फ़रमानें नबवीﷺ है के__ ऐ इब्ने आदम तू ऐसी दुनियाँ (माल ओ दौलत) का क्या करेगाजिसके ह़लाल का हिसाब देना पड़ेगा और ह़राम की सज़ा भुगतनी पड़ेगी 😢 अल्लाहु अक़बर* *कन्ज़ूल उम्माल, 6325*

Comments