Farooqui Tanzeem Urdu daily
Farooqui Tanzeem Urdu daily
June 9, 2025 at 06:01 PM
सिवान: बिहार में चुनाव होने वाला है और सियासत हलचल देखने को ना मिले ऐसा नहीं हो सकता. एक तरफ एनडीए नेता दावा कर रहे हैं कि नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार चुनाव 2025 लड़ा जाएगा. जिसे लेकर विपक्ष बार-बार एनडीए पर हमलावर है. अब इसी बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा ऐलान किया है. चिराग ने कहा है कि उनकी पार्टी बिहार के पूरे 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चिराग के इस ऐलान से बिहार की सियासत को और हवा मिल गई है. जवाब देने से बचते रहे दिलीप जायसवाल: चिराग पासवान के अकेले चुनाव लड़ने की संभावना पर जब सवाल पूछा गया तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सीधे जवाब देने से बचते हुए कहा कि एनडीए मिलकर 243 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रहा है. यानी उन्होंने टकराव की स्थिति को टालने की कोशिश की. वहीं जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने इस सवाल पर कहा मुझे नहीं मालूम है. वे फिलहाल चुप रहकर स्थिति को परखना चाहते हैं. "चिराग पासवान ने ये नहीं कहा कि लोजपा सभी सीट पर लड़ेगी. चिराग ने कहा कि हम लड़ेंगे. चिराग पासवान एनडीए गठबंधन में हैं. एनडीए में कहीं कोई समस्या नहीं है." -दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष, बीजेपी प्रदेश 2020 में भी अकेले लड़े थे चिराग: चिराग पासवान इसके पूर्व में भी 2020 में अकेले चुनाव लड़े. चिराग पासवान बिहार के तमाम सीटों पर चुनाव लड़े वहां से जहां JDU के कैंडिडेट लड़ रहे थे. नतीजा यह हुआ कि नीतीश कुमार जदयू 71 से घटकर 43 सीटों पर सिमट गई थी. फिर दोहराई जाएगी 2020 की कहानी: फिर एक बार 2025 में चिराग पासवान आरा में खुले मंच से यह एलान करते हैं कि मेरी पार्टी को खत्म करने की साजिश चल रही है. इसलिए मैं पूरे बिहार में 243 सीट पर अकेले चुनाव लड़ेंगे. अब सवाल सबसे बड़ा यह है कि क्या फिर 2020 वाली कहानी दोहराई जाएगी, हालांकि जानकारों का यह मानना है कि किसी भी घटक दल के साथ रहते हुए इस तरह का ऐलान करना पार्टी गठबंधन के खिलाफ माना जाता है. सिवान में प्रमंडलीय बैठक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को सिवान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर एनडीए के घटक दलों में तैयारियां तेज हो गई हैं. कार्यकर्ताओं को संगठित करने और कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से आज सिवान के एक निजी होटल में प्रमंडलीय बैठक आयोजित की गई. जहां कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर तमाम उन्हें सलाह दी गई. "सब लोग एक साथ हैं. एनडीए गठबंधन घटक दल 243 विधानसभा सीट पर एक साथ चुनाव लड़ेंगे." -उमेश सिंह कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू बिहार में चुनाव कब होंगे?: बिहार की वर्तमान यानी नीतीश सरकार का कार्यकाल 23 नवंबर 2020 से शुरू हुआ था. नीतीश सरकार का कार्यकाल इस साल यानी 2025 में 22 नवंबर तक है. जाहिर है कि इससे पहले चुनाव होंगे. माना जा रहा है कि सितंबर से अक्टूबर के बीच आचार संहिता लग जाएगी. माना ये भी जा रहा है कि अक्टूबर से नवंबर के शुरुआती हफ्ते के बीच वोटिंग और मतों की गिनती संपन्न कराई जा सकती है. . . website :- farooquitanzeem.com Facebook :- https://www.facebook.com/farooquitanzeem1?mibextid=ZbWKwL Instagram :- https://www.instagram.com/farooqui_tanzeem?igsh=MTlybnYwN3JnOWs3MQ== Twitter :- https://x.com/f__tanzeem?t=46g5e9LbqWEQFjZZDMecuA&s=09
Image from Farooqui Tanzeem Urdu daily: सिवान: बिहार में चुनाव होने वाला है और सियासत हलचल देखने को ना मिले ऐस...

Comments